ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: वार्नर के शतक की बदौलत जीती ऑस्ट्रेलिया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (107) और आरोन फिंच (82) की बदौलत 307 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए पांच विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने 266 रनों पर ढेर हो गई। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने वार्नर
डेविड वार्नर ने इस विश्व कप में धीमी शुरुआत की थी और पहले दो मैचों में उन्हें थोड़ा संघर्ष करते हुए देखा गया था। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने सारी कसर पूरी करते हुए 111 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली। 115 पारियों में 15 वनडे शतक बनाकर वार्नर संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हाशिम अमला (86) सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
मोहम्मद आमिर ने किया वनडे में अपना बेस्ट प्रदर्शन
जहां एक तरफ पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाद पिट रहे थे वहीं मोहम्मद आमिर ने अदभुत गेंदबाजी का नजारा पेश किया। आमिर ने 10 ओवर में दो मेडन डालते हुए मात्र 30 रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किया और 350 के करीब पहुंच रही ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों पर ऑलआउट कर दिया। वनडे में यह आमिर का बेस्ट प्रदर्शन हैं और पहली बार उन्होंने एक मैच में पांच विकेट झटके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का रहा है बोलबाला
2015 विश्व कप में दो गेंदबाजों ने एक मैच में पांच विकेट लिए थे और वह दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 2015 विश्व कप में एक मैच में पांच विकेट लिए थे। 2019 विश्व कप में तीन गेंदबाज एक मैच में पांच विकेट ले चुके हैं जिसमें से दो बाएं हाथ तो वहीं एक दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है।
इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर (107) और आरोन फिंच (82) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 146 रन जोड़े। मोहम्मद आमिर ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों पर समेट दिया। 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने दो रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। अंत में वहाब रियाज ने 45 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।