अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
सिडनी में खेले गए अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराते हुए खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (80) की बदौलत 186/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी भारत के लिए विराट कोहली (85) ने सबसे अधिक रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
डेब्यू सीरीज में ही नटराजन ने हासिल की बेहतरीन उपलब्धि
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चार ओवर्स में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया। नटराजन ने टी-20 सीरीज के तीन मैचों में छह विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में सबसे अधिक विकेटों के लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की नटराजन ने बराबरी कर ली है। पहले चार इंटरनेशनल मैचों में बुमराह और नटराजन ने हर मैच में समान विकेट लिए हैं।
वेड ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ वेड संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। यह टी-20 इंटरनेशनल में वेड का सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले का अपना बेस्ट 72 का स्कोर भी उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाया था।
टी-20 इंटरनेशनल दूसरी बार शून्य पर आउट हुए राहुल
केएल राहुल अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में केवल दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। पहली बार वह 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 मुकाबले में पहली गेंद पर ही आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया में 3,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली
61 गेंदों में 85 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 3,000 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (3,300) हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट में 1,274 और 29 वनडे में 1,327 रन बनाए हैं।
स्कोर का पीछा करते हुए कोहली ने लगाया 17वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक
टी-20 इंटरनेशनल में स्कोर का पीछा करते हुए यह कोहली का 17वां अर्धशतक है। वह स्कोर का पीछा करते हुए सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत
ऑस्ट्रेलिया के लिए वेड (80) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (54) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए वाशिंग्टन सुंदर (2/34) सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। कोहली (85) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन मिचेल स्वेप्सन (3/23) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। कोहली के बाद शिखर धवन (28) भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।