Page Loader
हॉकी वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया, चीन बनाम आयरलैंड मुकाबला रहा ड्रॉ

हॉकी वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया, चीन बनाम आयरलैंड मुकाबला रहा ड्रॉ

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2018
01:40 pm

क्या है खबर?

मंगलवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए। भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के सातवें दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से मात दी। चीन ने आयरलैंड को 1-1 के ड्रॉ पर रोककर सबको चौंका दिया। इससे पहले चीन ने इंग्लैंड से भी ड्रॉ खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू स्वान और आयरलैंड के लिए एलन सोथर्न ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में पहले दो क्वार्टर काफी रोमांचक रहे, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन इंग्लैंड के डिफेंस ने उन्हें मौका नहीं दिया। हाालंकि चौथे क्वार्टर में पहले पांच मिनट के अंदर दो गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने कब्जे में कर लिया। फुलटाइम से चार मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दागा। लगातार दो मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

चीन बनाम आयरलैंड

चीन ने जारी रखा अजेय क्रम

दिन के पहले मुकाबले की ही तरह चीन बनाम आयरलैंड मैच में भी पहले दो क्वार्टर गोलरहित रहे। चीन ने इंग्लैंड को 2-2 के ड्रॉ पर रोकने के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी गजब मजबूती दिखाई। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से तीन मिनट पहले गुओ जिन ने गोल दागते हुए चीन को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि आयरलैंड ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए एक मिनट में ही स्कोर 1-1 कर दिया। चौथा क्वार्टर भी गोलरहित रहा।

हॉकी वर्ल्ड कप

पूल D में आज भिड़ेंगे यूरोपियन जॉयंट्स

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज नीदरलैंड का मुकाबला छठी रैंकिंग वाली जर्मनी से शाम 5:00 बजे होगा। नीदरलैंड लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं जर्मनी भी पहला मैच जीतने के बाद लय बनाए रखना चाहेगी। दिन के दूसरे मुकाबले में मलेशिया के सामने पाकिस्तान होगा। पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला जर्मनी के खिलाफ 1-0 से गंवाया था। मलेशिया को पहले मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों 7-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी।