
एशेज 2021-22, पांचवा टेस्ट: 155 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, वुड ने लिए छह विकेट
क्या है खबर?
होबार्ट में खेले जा रहे पांचवे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई है। दूसरे दिन 37/3 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 155 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है।
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत हासिल करने के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला है।
आइए जानते हैं कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी।
दूसरा दिन
दूसरे दिन 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए थे तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर 37 रन बना लिए थे। डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन आउट होने वाले बल्लेबाज थे।
वॉर्नर दोनों पारियों में खात नहीं खोल सके तो वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले ख्वाजा दिन का खेल समाप्त होने से थोड़ी देर पहले आउट हुए थे। लाबुशेन अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए थे।
तीसरा दिन
तीसरे दिन के शुरुआती नौ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए तीन विकेट
तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए शानदार रही। दिन के चौथे ओवर में ही मार्क वुड ने नाइटवाचमैन स्कॉट बोलैंड को पवेलियन का रास्त दिखा दिया था। इसके बाद खेलने आए ट्रेविस हेड भी कुछ खास नहीं कर सके। हेड आठ रन बनाकर वुड का ही शिकार बने।
हेड के आउट होने के दो ओवर बाद ही वुड ने स्टीव स्मिथ (27) के रूप में इंग्लैंड को काफी बड़ी सफलता दिलाई थी।
एलेक्स केरी
केरी ने खेली जुझारू पारी
63 के स्कोर पर छह विकेट गिर जाने के बाद एलेक्स केरी ने जुझारू पारी खेली। उन्होंने कैमरून ग्रीन (23) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचाया।
इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस (13) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। 49 रनों की अहम पारी खेलने के बाद वह स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए वुड ने 16.3 ओवर्स में 37 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक छह विकेट चटकाए। यह पहला मौका है जब वुड ने एशेज की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
सीनियर तेज गेंदबाज ब्रॉड ने भी 18 ओवर्स में तीन विकेट अपने नाम किए। क्रिस वोक्स को भी एक विकेट मिला। ओली रॉबिंसन ने भी 11 ओवर्स की गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।