
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर इन एशियाई विकेटकीपरों ने लपके हैं सर्वाधिक कैच
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खास उपलब्धि हासिल की है। फील्डिंग के दौरान नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर जैक क्रॉली (18) का कैच लपकते ही वह इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक कैच लपकने वाले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं। ऐसे में आइए इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक कैच लपकने वाले अन्य एशियाई विकेटकीपरों के बारे में जान लेते हैं।
#1
ऋषभ पंत- 40* कैच
इंग्लैंड में सर्वाधिक कैच लपकने वाले एशियाई विकेटकीपरों में पंत पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में फील्डिंग करते समय विकेट के पीछे कुल 41 शिकार किए हैं। इनमें 40 कैच और 1 स्टम्प शामिल है। उनका विकेट कीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 5 कैच लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 46 मैचों में कुल 171 शिकार कर चुके हैं।
#2
कामरान अकमल- 39 कैच
इस सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में फील्डिंग करते समय विकेट के पीछे कुल 41 शिकार किए हैं। इनमें 39 कैच और 2 स्टम्प शामिल है। उनका विकेट कीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 4 कैच लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 53 मैचों में कुल 206 शिकार करने में सफल रहे हैं।
#3
महेंद्र सिंह धोनी- 36 कैच
इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में फील्डिंग करते समय विकेट के पीछे कुल 36 शिकार किए हैं। इनमें सभी कैच हैं और कोई स्टम्प नहीं कर पाए हैं। उनका विकेट कीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 4 कैच लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 90 मैचों में कुल 294 शिकार करने में सफल रहे हैं।
#4
वसीम बारी- 35 कैच
इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज वसीम बारी चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में फील्डिंग करते समय विकेट के पीछे कुल 36 शिकार किए हैं। इनमें 35 कैच और 1 स्टम्प शामिल है। उनका विकेट कीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 5 कैच लेना रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 81 मैचों में कुल 228 शिकार करने में सफल रहे हैं।