15 साल बाद पाकिस्तान में खेला जाएगा एशिया कप, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे- रिपोर्ट
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की सरजमीं पर होगा। इससे पहले साल 2008 में पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान बना था। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी। भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात(UAE), ओमान या श्रीलंका में खेले जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड को भी मिल सकती है मेजबानी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, UAE, ओमान और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड का भी नाम भारत के मैच की मेजबानी करने के लिए आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच मेजबानी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। सितंबर के शुरुआती सप्ताह में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इसे जीता था।
कब खेला जाएगा टूर्नामेंट, कितने टीमें लेंगी भाग?
एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी और टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के साथ एक क्वालिफायर टीम होगी। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम होगी। 13 दिन तक यह टूर्नामेंट चलेगा और 13 मैच खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 में जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकतम 3 मैच खेले जाने की संभावना है।
एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड रहा है शानदार
एशिया कप के अब तक के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रही है। भारत ने अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। इसके बाद श्रीलंका टीम 6 बार एशिया कप खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान 2 बार एशिया कप में चैंपियन रहा है। भारत ने एशिया कप (वनडे क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट) में पाकिस्तान के खिलाफ 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 6 मैच में उन्हें हार का सामना किया है।
5 टीमों का हो गया है फैसला
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पहले ही घोषणा कर चुका है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका एशिया कप में सीधे ही अपना स्थान बना चुकी है। इनके अलावा पुरुषों के प्रीमियर कप के विजेता को अंतिम स्थान दिया जाना है। पुरुषों का प्रीमियर कप अप्रैल में 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। पिछले संस्करण में हांगकांग ने क्वालीफायर के जरिए एशिया कप के मुख्य दौर में अपनी जगह बनाई थी।