LOADING...
एशिया कप 2025: राशिद खान ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े 
राशिद खान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशिया कप 2025: राशिद खान ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े 

Sep 17, 2025
01:58 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान ने एशिया कप 2025 में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह एशिया कप के टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

एशिया कप

एशिया कप के टी-20 प्रारूप में ऐसे हैं राशिद के आंकड़े 

16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले राशिद के नाम एशिया कप के टी-20 प्रारूप में 12 विकेट थे। अब उन्होंने 10 पारियों में 14 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 18 की है। उन्होंने 6.46 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 का रहा है। वहीं, भुवनेश्वर ने 6 मैच की 6 पारियों में 9.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 का रहा है।

विकेट

इन खिलाड़ियों ने चटकाए हैं 12-12 विकेट

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा, UAE क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अमजद जावेद और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के आंकड़े एशिया कप के टी-20 प्रारूप में कमाल के हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये खिलाड़ी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन सभी गेंदबाजों ने 12-12 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में हार्दिक और हसरंगा जल्द भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं।

बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ कमाल के हैं राशिद के आंकड़े 

राशिद का बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 10.75 की उम्दा औसत के साथ 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। राशिद ने इस दौरान 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/12 का रहा है।

करियर

राशिद के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

राशिद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 102 मुकाबले खेले हैं और इसकी 102 पारियों में 13.79 की शानदार औसत के साथ 173 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/3 का रहा है।