एशिया कप: चोट के कारण बचे हुए मैचों से बाहर हुए जडेजा, अक्षर को मिला मौका
इस समय खेले जा रहे एशिया कप 2022 से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है। जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को भारतीय दल में शामिल किया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दाएं घुटने में लगी जडेजा को चोट
रविंद्र जडेजा को दाएं पैर के घुटने में चोट लगी है और इसके कारण ही वह टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड ने बताया है कि वह उनकी मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं। अक्षर को एशिया कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया था और अब वह दुबई में टीम के साथ जुड़ेंगे।
एशिया कप में ऐसा रहा जडेजा का प्रदर्शन
एशिया कप में जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे। हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की थी और चार ओवरों में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था।
एशिया कप के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान
सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं ये टीमें
भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही उन्होंने अगले राउंड में जगह बनाई है। सबसे पहले अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई थी। वे ग्रुप B में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में पहुंचे थे। श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सुपर-4 में पहुंची थी। श्रीलंका ने भी बीती रात बांग्लादेश को हराते हुए सुपर-4 में जगह बनाई है।