LOADING...
एशिया कप 2025: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 
अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

एशिया कप 2025: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

Sep 17, 2025
10:39 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। श्रीलंका ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं और उसे दोनों में जीत मिली है। अफगानिस्तान ने भी 2 मैच खेले हैं। 1 मैच में उसे जीत और 1 में हार मिली है। इस बीच आइए मुकाबले का प्रीव्यू और महत्वपूर्ण बातों पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी 

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 3 मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैच में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। श्रीलंका की टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंका 

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका इस समय कमाल के फॉर्म में है। उन्होंने दोनों मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की गेंदबाजी अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छी रही है। ऐसे में वे उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। श्रीलंका की संभावित टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीसा पथिरानाऔर नुवान तुषारा।

टीम

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान की टीम 

अफगानिस्तान के गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि, उनके बल्लेबाजों ने अब तक पूरी तरह से निराश किया है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में उनके बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। अफगानिस्तान की संभावित टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, गुलाबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, और फजलहक फारूकी।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नजरें 

अटल ने पिछले 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 31.38 की औसत और 128.06 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। जादरान के बल्ले से पिछले 7 मुकाबलों में 123.45 की स्ट्राइक रेट से 200 रन निकले हैं। श्रीलंका के निसांका ने पिछले 10 मुकाबलों में 38.5 की औसत से 385 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद ने पिछले 9 मैच में 21 विकेट और श्रीलंका के हसरंगा ने पिछले 4 मैचों में 7 विकेट चटकाएं हैं।

जानकारी

कब और कहां देखें मैच? 

श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।