जसप्रीत बुमराह पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए खड़ी कर सकते हैं परेशानी, जानिए उनका प्रदर्शन
30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। यह मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे प्रारूप में होने वाले एशिया कप में भारत की तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह सभालेंगे। आइए उनके पल्लेकेले स्टेडियम में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पल्लेकेले स्टेडियम में सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय हैं बुमराह
पल्लेकेले स्टेडियम में बुमराह ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 7.78 की इकॉनमी रेट और 3.50 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए हैं। वह इस मैदान पर वनडे प्रारूप में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में इरफान पठान (5), अशोक डिंडा (2), अक्षर पटेल (2), युजवेंद्र चहल (2) और हार्दिक पांड्या (2) अन्य भारतीय हैं।
संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह पल्लेकेले स्टेडियम में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज (श्रीलंका के अलावा अन्य देशों के) हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल और इंग्लैंड के मौजूदा ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने भी बुमराह के बराबर विकेट लिए हुए हैं। गुल ने 4 मैचों में 16.66 की औसत और 4.20 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हुए हैं। इंग्लैंड के वोक्स ने 20.00 और 5.63 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ही लिए हैं।
पल्लेकेले स्टेडियम में फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं बुमराह
बुमराह पल्लेकेले स्टेडियम में वनडे प्रारूप में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 27 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इस मैदान पर उनसे पहले भारतीयों में सिर्फ इरफान (5/61) ऐसा कर चुके हैं। अब तक विश्व के सिर्फ 7 गेंदबाज इस मैदान पर कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
शानदार रहा है बुमराह का वनडे करियर
बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों में 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना आखिर वनडे मैच (14 जुलाई, 2022 बनाम इंग्लैंड) लगभग एक साल पहले खेला था।