एशिया कप 2023: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, केएल राहुल ने पास किया फिटनेस टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 खेलने में व्यस्त है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ। बारिश के चलते यह मैच बेनतीजा रहा। अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को भारतीय टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। चोट से जूझ रहे केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
पहले 2 मुकाबलों से बाहर हुए थे राहुल
रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में केएल को जगह दी गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया था कि पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण केएल शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलेंगे। इससे पहले टीम के ऐलान के दौरान भी मुख्य चयनकर्ता ने राहुल की चोट पर चिंता जताई थी।
वनडे में राहुल का प्रदर्शन
राहुल की चोट को देखते हुए टीम में संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई। केएल ने 54 वनडे में 45.13 की औसत से 1,986 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए हैं। केएल सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 915, तीसरे नंबर पर 77, चौथे पर 241, 5वें पर 742 और छठे नंबर पर नाबाद 11 रन बनाए हैं।