Page Loader
एशिया कप 2023: श्रीलंका, बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान के हाइब्रिड प्रस्ताव का समर्थन- रिपोर्ट
श्रीलंका, बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान के हाइब्रिड प्रस्ताव का समर्थन (तस्वीर: ट्विटर/@najamsethi)

एशिया कप 2023: श्रीलंका, बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान के हाइब्रिड प्रस्ताव का समर्थन- रिपोर्ट

May 16, 2023
08:35 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दो महत्वपूर्ण सदस्यों बांग्लादेश और श्रीलंका को हाइब्रिड मॉडल के लिए मना लिया है। दोनों देशों ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाइब्रिड मॉडल का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की है। भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सितंबर में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है।

प्रस्ताव

PCB ने की ये पेशकश

PCB ने भारत को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपने मैच खेलने की पेशकश की है। PCB अधिकारियों का मानना ​​था कि भारत चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो जाए। PCB ACC के सभी सदस्यों को उसके प्रस्ताव से सहमत होने के लिए राजी करने की भरसक कोशिश कर रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है।