Page Loader
अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट में झटके हैं 486 विकेट, मैक्ग्राथ-गिलेस्पी को पीछे छोड़ा
वेस्टइंडीज की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 3 विेकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@imjadeja)

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट में झटके हैं 486 विकेट, मैक्ग्राथ-गिलेस्पी को पीछे छोड़ा

Jul 13, 2023
08:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम पहली पारी में 150 रन पर ही सिमट गई थी। रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। यह जोड़ी टेस्ट में 486 विकेट ले चुकी है। इसके साथ ही इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी की जोड़ी को पछाड़ दिया है।

प्रदर्शन

सिराज और शार्दुल ने लिया था 1-1 विकेट

अश्विन ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने टेस्ट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 700 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन और जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।