चेतेश्वर पुजारा ने की गेंदबाजी तो रविचंद्रन अश्विन ने पूछा- मैं जॉब छोड़ दूं?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट ड्रॉ खेला है। मैच आपसी सहमति से ड्रॉ होने से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा गेंदबाजी करते दिखे थे। अब रविचंद्रन अश्विन ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
अश्विन ने पुजारा की गेंदबाजी करते हुए फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं?'
इस मैच में पुजारा से पहले शुभमन गिल भी गेंदबाजी करते हुए दिखे थे।
गेंदबाजी
पुजारा ने टेस्ट में की केवल दूसरी बार गेंदबाजी
102 टेस्ट खेल चुके बल्लेबाज पुजारा ने केवल दूसरी बार गेंदबाजी की है। टेस्ट में वह 2 ओवर फेंक चुके हैं और उन्होंने 3 रन खर्च किए हैं।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 23 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 263 गेंद फेंकते हुए 166 रन खर्च किए हैं और 6 विकेट भी हासिल किए हैं। 4 रन देकर 2 विकेट लेना उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
ट्विटर पोस्ट
अश्विन ने की मजेदार टिप्पणी
Main kya karu? Job chod du? 😂 pic.twitter.com/R0mJqnALJ6
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 13, 2023