भारत में टेस्ट खेलने का सपना हमेशा से देखता आया हूं- एस्टन एगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर एस्टन एगर के लिए भारत में टेस्ट खेलना सपने के सच होने जैसा है। हाल ही में एगर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। फरवरी में जब कंगारू टीम भारत दौरे पर आएगी तो अपने मुख्य स्पिनर नाथन लियोन के सहयोगी के रूप में एगर को भी ला सकती है। एगर ने चार टेस्ट में 195 रन बनाने के साथ नौ विकेट लिए हैं।
इस दौरे पर जाना पसंद करूंगा- एगर
एगर ने बताया कि उन्हें भारत में हो रहे टेस्ट मैच देखना पसंद है और भारत में टेस्ट खेलने के बारे में उन्होंने हमेशा ही सोचा है। उन्होंने आगे कहा, "टीवी पर ये मैच देखना सबसे रोमांचकारी होता है क्योंकि हालिया समय में विकेट काफी अजीब रहे हैं। यह ऐसा दौरा है जिस पर जाना मैं पसंद करूंगा, लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।"