
WPL 2023: 3.20 करोड़ रूपये में बिकने वाली एश्ले गार्डनर ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 से गुजरात जायंट्स की टीम बाहर हो चुकी है। गुजरात को 8 में से 6 मैचों में हार मिली। गुजरात ने एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदते हुए लीग का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। गार्डनर ने अपनी कीमत को काफी हद तक सही भी साबित किया और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज होने के साथ ही दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी रहीं।
प्रदर्शन
शानदार रहा गार्डनर का प्रदर्शन
गार्डनर ने 8 मैचों 29.14 की औसत और 141.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए, जिसमें 60 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। गेंदबाजी में उन्होंने 27.4 ओवर्स में 255 रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिल किए। 31 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनसे अधिक विकेट गुजरात के लिए केवल किम गार्थ (11) ने हासिल किए।