एशेज 2023: चौथे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व क्रिकेट की 2 शक्तिशाली टीमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक बार फिर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भिड़ने वाली हैं। इस बार दोनों टीमों के बीच टक्कर आम नहीं होगी, 1-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबकुछ दांव पर लगा होगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 साल बाद इंग्लैंड में एशेज की ट्रॉफी जीतना चाहेगी। आइए इस मैच का प्रीव्यू और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम कर सकती है बड़े बदलाव
खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह ट्रेविस हेड सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी तय मानी जा रही है। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।
इंग्लैंड ने कर दिया है अपनी टीम का ऐलान
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है। टीम ने एक बदलाव करते हुए ओली रॉबिन्सन की जगह अनुभवी जेम्स एंडरसन को मौका दिया है। इसके अलावा टीम ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 359 टेस्ट खेले गए हैं। इंग्लैंड को इस दौरान 111 टेस्ट मैच में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 152 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच 96 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
उस्मान ने सीरीज में 59.33 की धमाकेदार औसत के साथ सबसे ज्यादा 356 रन बनाए हैं। ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 10 मैचों में 19.25 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। स्मिथ ओल्ड ट्रैफर्ड में 2 मैचों में 100.25 की अविश्वसनीय औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। रूट ने यहां 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 60.76 की शानदार औसत से 790 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: स्टुअर्ट बॉर्ड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।