एशेज: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत आगामी 08 दिसबंर से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट गाबा में खेला जाना है।
पिछली बार 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब को बरकरार रखा था।
एशेज के अब तक के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा एशेज खिताब
अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 71 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीती है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 32 बार ही यह प्रतिष्ठित सीरीज जीतने में सफल रही है। इसके अलावा छह बार एशेज सीरीज ड्रा रही है।
वहीं पिछले पांच एशेज सीरीज में से दोनों टीमों ने दो-दो बार कब्जा जमाया है और एक ड्रा रही है।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1928 से 1948 तक एशेज में 89.78 की उम्दा औसत से सर्वाधिक 5,028 रन बनाए थे। उनके बाद इस सूची में इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स (3,636) हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (3,222) और स्टीव वॉ (3,173) क्रमशः तीसरे और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वहीं स्टीव स्मिथ (2,800) मौजूदा खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने हासिल किए हैं सर्वाधिक विकेट
महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपने एशेज करियर में 195 विकेट लिए। उन्होंने 1993-2007 के बीच अपने एशेज करियर में 36 मैच खेले थे।
इस सूची में दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ रहे, जिन्होंने 30 मैचों में 157 विकेट हासिल किए थे।
मैक्ग्राथ के बाद इस सूची में उनके हमवतन एच ट्रम्बल और डेनिस लिली हैं, जिनके नाम क्रमशः 141 और 128 विकेट हैं।
वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (32 मैच, 118 विकेट) हैं।
आंकड़े
पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों ने किया था शानदार प्रदर्शन
स्मिथ ने 2019 एशेज संस्करण में 110.57 की अविश्वसनीय औसत से 774 रन बनाए थे। स्मिथ ने चार मैचों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाया था।
वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने पांच मैचों में 55.12 की औसत से 441 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ एशेज 2019 में पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने पांच मैचों में 29 विकेट लिए थे। कमिंस के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 विकेट लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन ने 1938 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 364 रनों की पारी खेली, जो एशेज के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। वह एशेज की एक पारी में 300 से अधिक रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में से एक हैं।