एशेज 2023: मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में गेंदबाजी कर ली है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सीरीज में कमाल के फॉर्म में रहे। उन्हें पहले मुकाबले में मौका नहीं मिला था, उसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। आइए उनके शानदार आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आखिरी टेस्ट में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में स्टार्क ने 8 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 14.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 82 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड 283 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में स्टार्क ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 100 रन खर्च किए। इस पारी में भी उन्हें 4 विकेट मिले।
एशेज 2023 में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
एशेज 2023 में स्टार्क को 4 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 128.1 ओवर गेंदबाजी की और 8 मेडन ओवर के साथ 623 रन देते हुए 23 विकेट झटके। उनकी औसत 27.08 की रही और उन्होंने 4.86 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/78 विकेट का रहा। पहले टेस्ट में स्टार्क को मौका नहीं मिला था।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
स्टार्क ने एशेज सीरीज में पहला मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 27.37 की औसत और 3.57 की इकॉनमी रेट से 97 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/111 विकेट का रहा है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 30.05 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर?
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 81 टेस्ट मैच खेले हैं और 27. 72 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से 325 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 विकेट का रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 बार 4 विकेट हॉल और 14 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 2 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं।