एशेज 2023: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी।
अब सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 28 जून से खेला जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अच्छा प्रदर्शन रहा है और वह इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।
आइए इस मैदान के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
लॉर्ड्स: आंकड़ों पर एक नजर
लॉर्ड्स इंग्लैंड के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। इस मैदान में 1884 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था।
इस मैदान ने अब तक कुल 144 टेस्ट की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 टेस्ट (जीत प्रतिशत: 35.42) जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 42 मैचों (जीत प्रतिशत: 28.47) में जीत हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (729/6) का रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है।
दोनों टीमों के बीच यहां 37 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 15 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड ने 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में कोई एशेज मुकाबला नहीं जीता है। उन्होंने वो मैच 347 रन के विशाल अंतर से जीता था।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलती है।
यहां पर स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है। यही कारण है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने मिलकर यहां पर टेस्ट में कुल 200 से अधिक विकेट लिए हुए हैं।
बतातें चलें कि इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 300 रनों से अधिक है।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
लॉर्ड्स में दूसरे एशेज 2023 टेस्ट के दौरान बारिश की संभावना है।
ऐसा अनुमान है कि मैच के पहले, तीसरे और चौथे दिन हल्की बारिश हो सकती है। मैच के दिनों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 24 डिग्री तक रह सकता है। दूसरे दिन की रात को 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
इसके अलावा तीसरे और चौथे दिन भी बारिश के 40-40 प्रतिशत होने की संभावना है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी निगाहें
स्टीव स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने यहां पर 4 मैचों में 54.42 की अविश्वसनीय औसत से 381 रन बनाए हैं।
जो रूट ने यहां 19 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52.50 की शानदार औसत से 1,680 रन बनाए हैं। एंडरसन ने लॉर्ड्स में 27 मैचों में 24.58 की औसत से सर्वाधिक 117 टेस्ट विकेट झटके हैं।
ब्रॉड के नाम यहां 27 टेस्ट मैचों में 27.42 की औसत से 108 विकेट हैं।