एशेज सीरीज: नाथन लियोन के खिलाफ कैसा है जो रूट का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्रिकेट के सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं। 5 मैचों की एशेज सीरीज इस बार 16 जून से शुरू होने जा रही है। इस बार सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होगा। आगामी सीरीज में इंग्लैंड की सफलता काफी हद तक जो रूट की फॉर्म पर निर्भर करेगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्हें रोकने की जिम्मेदारी नाथन लियोन की होगी। आइए दोनों के परस्पर आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लियोन के खिलाफ 7 बार आउट हो चुके हैं रूट
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर लियोन ने 35 टेस्ट पारियों में रूट को 7 बार आउट किया है। किसी अन्य स्पिनर ने इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को उनसे अधिक बार आउट नहीं किया है। खास बात ये है कि लियोन ने रूट को 4 बार इंग्लैंड की धरती पर ही आउट किया है, जबकि शेष 3 बार ऑस्ट्रेलिया में उनका विकेट झटका है। रूट का लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी औसत (55.42) काफी प्रभावशाली रहा है।
ऑफ स्पिनरों के खिलाफ रूट का प्रदर्शन
वैसे रूट ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ऑफ स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 119 टेस्ट पारियों में सिर्फ 24 बार उनका शिकार हुए हैं। 32 वर्षीय रूट का ऑफ स्पिनरों के खिलाफ औसत 71.7 का रहा है। इंग्लिश सरजमीं पर रूट का यही औसत बढ़कर 74.37 तक पहुंच जाता है। निश्चित रूप से यह आंकड़े लियोन को रूट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चिंतित कर सकते हैं।
अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ रूट के आंकड़े
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी आगामी सीरीज में एक्शन में होंगे। दोनों ने ही टेस्ट में रूट को 8 बार आउट किया है। किसी अन्य गेंदबाज ने उन्हें इससे अधिक बार आउट नहीं किया है। हेजलवुड ने रूट को इंग्लैंड में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार (5) आउट किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे लंबे प्रारूप में रूट को 7 बार आउट किया है।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 एशेज टेस्ट में 38.76 की औसत से 2,016 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में केवल स्टीव स्मिथ (3,044) ने उनसे अधिक एशेज रन बनाए हैं। रूट ने 15 घरेलू एशेज टेस्ट मैचों में 41.62 की औसत से 1,124 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 67 घरेलू टेस्ट मैचों में 53.58 की औसत से 5,680 रन बनाए हैं।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है लियोन का प्रदर्शन?
दिग्गज स्पिनर लियोन ने 28 एशेज टेस्ट में 29.42 की शानदार औसत से 101 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 14 मैचों में 31.36 की औसत और 2.87 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए हैं। लियोन इंग्लिश टीम के खिलाफ 1 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। लियोन ने 2019 में इंग्लैंड में खेली गई पिछली एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 33.40 की औसत से 20 विकेट लिए थे।
रूट सक्रिय टेस्ट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
रूट ने 130 टेस्ट मैचों में 50.47 की शानदार औसत से 11,004 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, केवल एलिस्टेयर कुक (12,472 रन) उनसे आगे हैं। इस दौरान किसी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के खाते 9,000 से अधिक टेस्ट रन नहीं हैं। 29 टेस्ट शतकों का उनका आंकड़ा सक्रिय क्रिकेटरों में स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर है। उनके नाम 58 अर्धशतक भी हैं।
500 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन ने 120 टेस्ट मैचों में 31.21 की औसत से 484 विकेट झटके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह अनुभवी ऑफ स्पिनर टेस्ट विकेटों के मामले में केवल दिवंगत दिग्गज शेन वॉर्न (708) और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (563) से ही पीछे है। लियोन को टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाला 8वां गेंदबाज बनने के लिए 16 विकेट की दरकार है।