एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में गुरुवार से आमने-सामने हो रही हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शुरुआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। लगातार 2 हार के बाद इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 358 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 152 मैचों में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड 110 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच 96 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। हेडिंग्ले में खेले गए 25 मैचों में से इंग्लैंड ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाजी मारी है। यहां 8 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
हेडिंग्ले एक रोमांचक मुकाबले की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का इस मैदान पर एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। टॉस जीतने वाला कप्तान अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने और विपक्षी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के उद्देश्य से संभवतः बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनेगा। हेडिंग्ले की पिच पर पहले दो या तीन दिनों में नई गेंद के साथ कुछ अतिरिक्त उछाल और गति पैदा होने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। टेस्ट मैच के पहले दिन ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे। हालांकि, तीसरे और 5वें दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हेडिंग्ले टेस्ट मैच में काफी खेल का नुकसान हो सकता है। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हेडिंग्ले में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे। डेविड वार्नर (8,338) टेस्ट क्रिकेट में 8,500 रनों का आकंड़ा पार कर सकते हैं। उस्मान ख्वाजा (4,808) टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन तक पहुंच सकते हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (5,928) को टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने के लिए 62 रनों की जरूरत है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (593) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं।