Page Loader
एशेज 2023, पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर घोषित की पारी, ऐसा रहा पहला दिन
इंग्लैंड ने घोषित की पहली पारी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर घोषित की पारी, ऐसा रहा पहला दिन

Jun 16, 2023
11:11 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की है। मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने शानदार शतकीय पारी (118*) खेली है। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन का योगदान दिया है। पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं। आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

पहला सत्र 

इंग्लैंड ने पहले सत्र में गंवाए 3 विकेट 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत रही। बेन डकेट 22 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 12 रन बनाए। अगले बल्लेबाज ओली पोप 31 रन बनाकर 92 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गऐ। इस बीच सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (61) ने शानदार अर्धशतक लगाया। वह 124 रन के स्कोर पर आउट हुए और लंच की घोषणा कर दी गई।

स्टोक्स 

बड़ी पारी नहीं खेल सके ब्रूक, 1 रन बनाकर आउट हुए स्टोक्स

दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए ब्रूक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही आकर्षक शॉट लगाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 37 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नाथन लियोन ने पवेलियन की राह दिखाई। अगले बल्लेबाज इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में इंग्लैंड ने 176 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।

शतक 

रूट और बेयरस्टो ने की शतकीय साझेदारी 

लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रूट ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से जॉनी बेयरस्टो का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किलों से उबारा। इस बीच बेयरस्टो ने 78 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। बेयरस्टो के विकेट के पतन के बाद रूट ने शतक लगाया और इंग्लैंड ने 393/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया से लियोन ने 4 विकेट लिए।

शतक 

रूट ने हेडन और चंद्रपॉल की बराबरी की 

रूट ने अपनी 239वीं टेस्ट पारी में 30वां शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। फिलहाल वह सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि स्मिथ ने अब तक 31 टेस्ट शतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं गंवाया कोई विकेट 

पहले दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले इंग्लैंड ने पारी घोषित करने का साहसिक फैसला लिया। इसके बाद इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के सामने कुछ कठिन सवाल पूछे, जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संयम से जवाब दिया। स्टम्प्स की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया। फिलहाल क्रीज पर वार्नर (8*) और ख्वाजा (4*) बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया को आज सिर्फ 4 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।