
एशेज 2023: 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हैं टेस्ट क्रिकेट में ये खास रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बल्लेबाजों द्वारा अधिक उम्र तक क्रिकेट खेलना सामान्य बात है, लेकिन अगर कोई गेंदबाज खासकर तेज गेंदबाज अधिक उम्र में भी समान लय के साथ खेल रहा है तो यह विशेष बात है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (40) अपनी बढ़ती उम्र को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बने हुए हैं।
शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज में एंडरसन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट
टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक विकेट एंडरसन के नाम, तेज गेंदबाजों में अव्वल
एंडरसन की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 179 टेस्ट में 685 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि तेज गेंदबाजों में एंडरसन का नंबर अव्वल है।
इंग्लिश गेंदबाज से अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (133 मैच, 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (145 मैच, 708 विकेट) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
दूसरे सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले वाले खिलाड़ी
एंडरसन की फिटनेस की प्रति जागरूकता का एक उदाहरण ये भी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक मैच (179) खेलने वाले क्रिकेटर हैं।
दाएं हाथ के गेंदबाज एंडरसन से अधिक मैच किसी भी गेंदबाज ने नहीं खेले।
इस सूची में पहला स्थान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले थे।
एंडरसन के बाद सूची में रिकी पोंटिंग (168), स्टीव वॉ (168) और जैक्स कैलिस (166) हैं।
रिपोर्ट
बल्लेबाजों को कैच आउट करवाने में भी एंडरसन सबसे आगे
एंडरसन टेस्ट में सबसे अधिक बल्लेबाजों को कैच करवाने वाले गेंदबाजों में भी शीर्ष स्थान रखते हैं।
उन्होंने 20 साल के अपने लंबे करियर में अब तक 457 बार बल्लेबाजों को कैच आउट करवाया है।
इस मामले में दूसरे नंबर पर मुरलीधरण (435) हैं और वॉर्न (418) तीसरे नंबर पर हैं।
एंडरसन विकेटकीपर के हाथों बल्लेबाजों को कैच आउट (191) करवाने में भी पहले नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्ग्रा (152) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज
एंडरसन के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर 117 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। किसी एक मैदान पर यह सबसे अधिक विकेट लेने का संयुक्त रूप से दूसरा विश्व रिकॉर्ड है।
इस मामले में एंडरसन पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन के साथ रिकॉर्ड साझा करते हैं। जिन्होंने कैंडी के असगिरिया स्टेडियम में 117 विकेट लिए थे।
वैसे एक मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मुरलीधरन (166 विकेट, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो) के नाम ही दर्ज है।
रिपोर्ट
बल्लेबाजों को बोल्ड करने में भी एंडरसन का जवाब नहीं
एंडरसन अपने पूरे करियर में सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हुए अनुशासित रहे हैं।
यही वजह है कि उन्होंने अपने करियर में अब तक 131 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है। इतने अधिक बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले वह विश्व क्रिकेट के दूसरे गेंदबाज हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 167 बार बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरी थी। इन दोनों के बाद सूची में वॉर्न (116) का नंबर है।
रिपोर्ट
एंडरसन के टेस्ट करियर पर एक नजर
एंडरसन ने अब तक 179 टेस्ट में 25.99 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 685 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अब तक 1,663 ओवर मेडन फेंके हैं।
घर में खेले गए 101 टेस्ट में उन्होंने 429 विकेट लिए हैं। 72 अवे मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट लिए हैं।