आयरलैंड बनाम भारत: अर्शदीप तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह का यह रिकॉर्ड, चटकाने होंगे 2 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अगस्त से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के कमान संभालने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। सीरीज के पहले ही मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुमराह का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
अर्शदीप को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है 2 विकेट की जरूरत
बुमराह ने फरवरी 2019 में 41वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 50 विकेट पूरे किए थे और अर्शदीप 31 टी-20 में 48 विकेट ले चुके हैं। बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें केवल 2 विकेट की जरूरत है और उनके पास 9 पारियां बची हुई हैं। अर्शदीप ने 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथेम्प्टन में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने 7 विकेट लिए थे।
अर्शदीप और बुमराह का टी-20 में प्रदर्शन
अर्शदीप ने अपने करियर में अब तक 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 31 पारियों में उन्होंने 18.43 की औसत और 8.52 की इकॉनमी से 48 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 विकेट का रहा है। बुमराह ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में 70 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20.22 की और इकॉनमी 6.62 की रही। इस सबसे छोटे प्रारूप में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 विकेट का है।