Page Loader
प्रीमियर लीग में 1977 के बाद अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है आर्सनल, जानें आंकड़े

प्रीमियर लीग में 1977 के बाद अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है आर्सनल, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Dec 06, 2019
07:13 pm

क्या है खबर?

प्रीमियर लीग के गेमवीक 15 में ब्राइटन के खिलाफ हार झेलने के बाद आर्सनल 1977 के बाद से सबसे खराब दौर में है जहां वे जीत हासिल नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल क्लब प्रीमियर लीग में 10वें स्थान पर है और उनके पास केवल 19 प्वाइंट हैं। गुरुवार को आर्सनल को ब्राइटन के खिलाफ 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी और उनका घर से बाहर छह मैचों से अजेय रहने का क्रम टूट गया था।

प्रीमियर लीग

अब तक केवल चार मैच जीती है आर्सनल

प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन में अब तक आर्सनल ने चार मैच जीते हैं, सात ड्रॉ खेले हैं और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वर्तमान समय में उनका गोल डिफरेंस -2 का है। आर्सनल ने इस सीजन 21 गोल दागे हैं जो बर्नली और वूल्व्स के साथ संयुक्त रूप से आठवां सबसे ज़्यादा गोल है। हालांकि, क्लब ने कुल 23 गोल खाए हैं और इस मामले में वह टॉटेन्हम के बराबर हैं।

प्रदर्शन

1977 के बाद से यह आर्सनल का सबसे खराब प्रदर्शन

6 अक्टूबर को बॉर्नमथ के खिलाफ 1-0 की जीत के बाद से आर्सनल कोई मुकाबला नहीं जीती है। इस प्रकार पिछले सात मैचों में आर्सनल को जीत नसीब नहीं हुई है। इन सात मैचों में आर्सनल ने चार मैच ड्रॉ खेले हैं तो वहीं तीन में उन्हें हार मिली है। सभी प्रतियोगिताओं की बात करें तो वे पिछले नौ मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सके हैं। 1977 के बाद से यह क्लब का सबसे खराब प्रदर्शन है।

शॉट

अपने घर में आर्सनल ने फेस किए हैं टार्गेट पर 52 शॉट

इस सीजन प्रीमियर लीग के होम मैचों में आर्सनल ने अब तक 52 शॉट फेस किए हैं। जब आप पीछे जाकर देखते हैं तो 2003-04 के उनके अपराजेय सीजन में उन्होंने विपक्षी टीम को होम मैचों में केवल 48 शॉट टार्गेट पर लेने दिए थे। 15 प्रीमियर लीग मैचों में आर्सनल केवल दो क्लीनशीट हासिल कर सकी है। वे मैनचेस्टर यूनाइटेड, लिवरपूल, नॉर्विच और साउथहैम्पटन के बराबरी पर हैं।

आंकड़े

आर्सनल के कुछ अहम आंकड़े

इस सीजन आर्सनल (7,361) सातवीं सबसे ज़्यादा पास करने वाली टीम है। क्रॉस (329) के मामले वे पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर शॉट लेने के मामले में आर्सनल (180) पांचवें स्थान पर है। उन्होंने वुडवर्क को केवल चार बार ही हिट किया है। आर्सनल ने कुल 19 गोल बॉक्स के अंदर से और मात्र दो गोल बॉक्स के बाहर से दागे हैं। उन्होंने 259 टैकल और 69 ब्लॉक किए हैं।

गोल

औबामेयांग ने दागे हैं सबसे ज़्यादा गोल

इस सीजन आर्सनल के लिए सबसे ज़्यादा गोल पिएरे एमरिक औबामेयांग (10) ने दागे हैं और फिलहाल वह लीग में तीसरे नंबर पर हैं। अलेक्जेंडर लकाजेट (5) क्लब के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। गुरुवार को लकाजेट ने अपने 32 प्रीमियर लीग गोल में से 25वां गोल एमिरेट्स स्टेडियम में दागा। उनाइ एमरी को सैक करने के बाद अंतरिम मैनेजर फ्रेडी लुंजरबर्ग ने अपना पहला होम मैच गंवाया है।