कोपा अमेरिका फाइनल: अर्जेंटीना के सामने होगी ब्राजील की चुनौती, जानें मुकाबले से जुड़े अहम आंकड़े
क्या है खबर?
कोपा अमेरिका के 2021 संस्करण में साउथ अमेरिका की दो दिग्गज टीमें अर्जेंटीना और ब्राजील का आमना-सामना होगा। इस मैच का आयोजन ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में किया जाएगा।
अर्जेंटीना के साथ अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में लगे लियोनल मेसी पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। मेसी के खिलाफ उनके पुराने साथी नेमार खेलते नजर आएंगे।
आइए जानते हैं कोपा अमेरिका फाइनल से जुड़े सभी अहम आंकड़ो को।
लियोनल मेसी
तीन कोपा अमेरिका फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं मेसी
कोपा अमेरिका का यह संस्करण मेसी का अर्जेंटीना के साथ 10वां मेजर टूर्नामेंट है। वह अब तक चार बार विश्व कप और छह बार कोपा अमेरिका का हिस्सा रह चुके हैं।
साउथ अमेरिका के इस टूर्नामेंट में मेसी तीन बार उपविजेता रह चुके हैं। 2007 में खिताब गंवाने के बाद मेसी ने अर्जेंटीना के साथ 2015 और 2016 में लगातार दो बार कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाया था।
मेसी का प्रदर्शन
कोपा में कैसा रहा है मेसी का प्रदर्शन?
इस साल के टूर्नामेंट को लेकर मेसी ने अब तक छह बार कोपा अमेरिका में हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट में खेले 33 मैचों में उन्होंने 13 गोल दागे हैं। उन्होंने अपने टीम को 20 मैच जीतने में सफलता दिलाई है जबकि उनकी टीम को तीन में हार और अन्य में ड्रॉ हासिल हुआ है।
मेसी इस बार अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं और चार गोल के अलावा पांच असिस्ट भी कर चुके हैं।
अर्जेंटीना
फाइनल से जुड़े अर्जेंटीना के अहम आंकड़े
पहले साउथ अमेरिकन चैंपियनशिप के नाम से जानी जाने वाली कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना 29वीं बार खेलने जा रही है। 1975 में खेले गए संस्करण से टूर्नामेंट के नाम को बदलकर कोपा अमेरिका किया गया था।
कोपा अमेरिका ऐरा में अर्जेंटीना सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है और इसमें से केवल दो बार ही वे चैंपियन बन पाए हैं। उन्होंने अपने पिछले चारों फाइनल गंवाए हैं।
नेमार
ब्राजील के लिए काफी अहम होंगे नेमार
कोपा अमेरिका के इस सीजन में नेमार ने दो गोल और तीन असिस्ट किए हैं। ब्राजील के लिए अब तक 68 गोल दाग चुके नेमार फाइनल में काफी अहम रहने वाले हैं। 2021 में वह ब्राजील के लिए चार गोल दाग चुके हैं।
मेसी की तरह ही नेमार भी अब तक कोपा अमेरिका नहीं जीत सके हैं और वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
जानकारी
10वीं बार कोपा अमेरिका जीतना चाहेगी ब्राजील
2019 में ब्राजील ने टूर्नामेंट जीता था, लेकिन चोटिल नेमार टीम का हिस्सा नहीं थे। इससे पहले उन्होंने 2007, 2004, 1999, 1997 और 1989 में खिताब पर कब्जा जमाया था। साउथ अमेरिकन चैंपियनशिप ऐरा में उन्होंने तीन बार खिताब जीता था।