कोपा अमेरिका 2019: अर्जेंटीना ने घोषित की टीम, मेसी को मिली जगह
क्या है खबर?
अर्जेंटीना के शानदार फुटबॉलर लियोनल मेसी को ब्राज़ील में होने वाली कोपा अमेरिका के लिए अर्जेंटीना की टीम में चुना गया है।
मेसी ने फीफा विश्व कप 2018 के बाद से नेशनल टीम से लंबा ब्रेक लिया था और लगभग आठ महीने बाद इसी साल मार्च में अर्जेंटीना के लिए वापस खेलने आए थे।
जानें, अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के लिए किस-किस खिलाड़ी को चुना है और मेसी का आना उनके लिए कितना फायदेमंद होगा।
टीम
अर्जेंटीना ने घोषित की कोपा अमेरिका के लिए अपनी टीम
अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनल स्कालोनी ने कोपा अमेरिका के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
जैसी उम्मीद की जा रही थी उसी के अनुरुप लियोनल मेसी को टीम में रखा गया है और एक बार फिर उन पर काफी लोगों की उम्मीदें टिकी होंगी।
इसके अलावा सर्जियो अगुएरो और पाउलो डिबाला ने भी टीम में जगह हासिल करने में सफलता पाई है।
जानकारी
अर्जेंटीना की 23 सदस्यीय टीम
लियोनल मेसी, सर्जियो अगुएरो, पाउलो डिबाला, डी मरिया, टैग्लियाफिको, ओटामेंडी, एकुना, एंड्राडा, अरमानी, कास्को, डे पॉल, फॉयथ, फुनेस मोरी, लो सेल्सो, मर्सेसिन, मार्टिनेज़, पैलासियोस, पाराडेस, परेरा, पेजेल्ला, रॉड्रिगेज़, सराइया, सुआरेज़
मेसी
मार्च में लगभग आठ महीने बाद कराई गई थी मेसी की वापसी
विश्व कप में अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लियोनल मेसी ने खुद को नेशनल टीम से दूर कर लिया था।
नेशनल टीम के कोच लियोनल स्कालोनी ने कोपा अमेरिका को देखते हुए वेनेजुएला और मोरक्को के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबलों के लिए मेसी को नेशनल टीम में वापस बुलाने का निर्णय लिया था।
कोच को लगा था कि मेसी के आने से टीम का मनोबल बढ़ेगा और कोपा अमेरिका के लिए वह सुदृढ़ टीम तैयार कर पाएंगे।
माउरो इकार्डी
एक बार फिर इकार्डी को किया गया अनदेखा
स्कालोनी ने मोरक्को और वेनेज़ुएला के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबलों के लिए इंटर मिलान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे माउरो इकार्डी को 31 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी थी।
एक बार फिर कोपा अमेरिका के लिए चुनी गई 23 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम में इकार्डी को मौका नहीं मिला है।
फ्रेंडली मुकाबलों में नहीं चुना जाना तो ठीक था, लेकिन कोपा अमेरिका के लिए नहीं चुना जाना इकार्डी के लिए बड़ा झटका है।
शेड्यूल
14 जून से खेला जाएगा कोपा अमेरिका
कोपा अमेरिका का 46वां संस्करण 14 जून से 7 जुलाई तक ब्राज़ील में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 14 जून से शुरु होगा तो वहीं नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 27 जून से खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में CONMEBOL फेडरेशन की अर्जेंटीना, बोलिविया, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, एक्वाडोर, पराग्वे, पेरू, उरुग्वे, वेनेजुएला तो वहीं AFC फेडरेशन की जापान और कतर हिस्सा लेंगे।