#BirthdaySpecial: 1,700 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को ये आंकड़े बनाते हैं 'महान', जानें उनके रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनिया के महान स्पिन गेंदबाज़ों में शुमार किए जाने वाले अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
17 अक्टूबर, 1970 को कर्नाटक में जन्में पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले क्रिकेट जगत में 'जंबो' के नाम से मशहूर हैं। कुंबले ने कई मैचों में भारत को अकेले दम पर जीत दिलाई है, इसी कारण उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जिनको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
अनिल कुंबले के जन्मदिन पर जानिए उनके कुछ शानदार रिकॉर्ड्स।
एक पारी में 10 विकेट
टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ हैं कुंबले
अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसको तोड़ने के बारे में बड़े से बड़ा गेंदबाज़ भी सोच नहीं सकता।
दरअसल, बल्लेबाज़ों का गेम कहे जाने वाले इस खेल में कुंबले सभी बल्लेबाज़ों को अकेले आउट कर चुके हैं। 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कुंबले ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
कुंबले से पहले सिर्फ इंग्लैंड के जिम लेकर यह कारनामा कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा विकेट
टेस्ट और वनडे दोनों में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं कुंबले
कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट के 132 मैचों में 619 विकेट हैं। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं विश्व में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कुंबले के नाम 334 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में भी कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
कुंबले के इन दोनों ही रिकॉर्ड का टूटना लगभग नामुमकिन है।
अंतर्राष्ट्रीय विकेट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं कुंबले
टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मिलाकर कुंबले के नाम कुल 956 विकेट हैं। ऐसे में वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (1,347) और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (1,001) हैं।
वहीं अगर सिर्फ भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें, तो कुंबले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं। कुंबले के इस रिकॉर्ड का टूटना असंभव है।
रिकॉर्ड
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ हैं कुंबले
कुंबले के नाम भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले ने टेस्ट में 40,850 गेंदो फेंकी है।
अगर विश्वस्तर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने की बात करें, तो कुंबले इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (एक पारी में पांच विकेट) भी कुंबले के ही नाम है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
जानकारी
राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले लेग स्पिनर हैं अनिल कुंबले
कुंबले के नाम एक बेहद ही युनीक रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, कुंबले दुनिया के पहले लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए कप्तानी भी की है। 2007 में जब कुंबले कप्तान बने थे, तब उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।
युनीक रिकॉर्ड
कुंबले के नाम है एक बेहद युनीक रिकॉर्ड
कुंबले ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला और इकलौते टेस्ट शतक लगाया था। यह कुंबले के करियर का 118वां टेस्ट था।
इसके साथ ही कुंबले के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया था। कुंबले से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के चमिंडा वास के नाम था।
वास ने अपने 96वें टेस्ट मैच में पहला शतक लगाया था।
टेस्ट में 2,000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले कुंबले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं।
करियर
अनिल कुंबले का करियर
अनिल कुंबले के अगर अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके नाम 1,707 विकेट और 7,000 से ज्यादा रन हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट के 132 मैचों में कुंबले के नाम 2,506 रन और 619 विकेट हैं। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के 271 मैचों में कुंबले के नाम 337 विकेट हैं।
कुंबले ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 नहीं खेला है, लेकिन टी-20 के 54 मैचों में उनके नाम 57 विकेट दर्ज हैं।