
टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान आंद्रे रसेल ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 50वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुपर-8 चरण में इस शिकस्त के साथ ही कैरेबियाई टीम का सफर समाप्त हो गया।
यह संस्करण अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए अच्छा बीता है। उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स बनाए।
आइए उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
#1
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज से सर्वाधिक विकेट
रसेल टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होने 2012 में अपना पहला संस्करण खेला था।
अब तक खेले 29 मैचों में उन्होंने 20.58 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट के साथ 29 ही विकेट लिए हैं।
उन्होंने पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 28.96 की औसत के साथ 27 विकेट लिए थे।
इस सूची में तीसरे स्थान पर सैमुअल बद्री हैं।
#2
एक संस्करण में दूसरे सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्व कप 2024 में रसेल ने 7 मैचों में 12.81 की औसत और 6.99 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए।
ये अब किसी टी-20 विश्व कप संस्करण में वेस्टइंडीज के गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं।
इस मामले में उन्होंने पूर्व लेग स्पिनर बद्री की बराबरी की, जिन्होंने 2014 प्रतियोगिता में 11 विकेट लिए थे।
इस संस्करण में अलजारी जोसेफ ने उनसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।
#3
ऑलराउंडर की इस सूची में शामिल हुए रसेल
टी-20 विश्व कप में रसेल ने 24 पारियों में 16.85 की औसत और 147.50 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 43 रन है।
वह टी-20 विश्व कप में 200 रन और 25 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर की सूची में शामिल हो गए हैं।
उनसे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (853 रन, 50 विकेट), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (546 रन, 39 विकेट) और वेस्टइंडीज के ब्रावो (530 रन, 27 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेमीफाइनल मैच में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कर चुके हैं बल्लेबाजी
रसेल ने 2016 के टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार पारी खेली थी। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 20 गेंदों में 43 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की।
उस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 215 था।
माइकल हसी, मैथ्यू वेड, युवराज सिंह और जॉर्ज बेली टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल मैच में 200 से अधिक स्ट्राइक के साथ 40 या उससे अधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।