भारत बनाम इंग्लैंड: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने एंडरसन

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेने सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा ऐसा कर चुके हैं। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उनके 900वें शिकार बने। रहाणे को एंडरसन ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कुल छठवें गेंदबाज बने हैं। एंडरसन से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन (1347), शेन वार्न (1001), अनिल कुंबले (956), ग्लेन मैक्ग्रा (949) और वसीम अकरम (916) ने लिए हैं। अनुभवी गेंदबाज एंडरसन 900 अंतरराष्ट्रीय विकेट के कीर्तिमान को छूने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलकर कुल 760 विकेट लिए हैं।
साल 2020 में एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने थे। कुल मिलाकर वह 600 विकेट लेने वाले केवल चौथे गेंदबाज बने थे। 33,717 गेंदों में 600 विकेट हासिल करने वाले एंडरसन गेंदों के मामले में सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने थे। वह पहले नंबर पर काबिज मुरलीधरन (33,711) से केवल छह गेंद पीछे रह गए थे। वॉर्न ने 34,920 और कुंबले ने 38,494 गेंद ली हैं।
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी में अब तक एंडरसन ने दो विकेट ले लिए हैं। उन्होंने कल तीसरे सत्र में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शून्य पर LBW कर दिया था। इसके साथ ही 38 वर्षीय एंडरसन ने ग्लेन मैकग्रा के साथ अब तक टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बल्लेबाजों (104) को डक पर आउट करने के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जेम्स एंडरसन का यह भारत के खिलाफ 30वां मैच है। वह भारत के खिलाफ एलिस्टर कुक के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी में 145 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए हैं। पंत (30) और अश्विन (12)क्रीज पर मौजूद हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा ऊपरी बल्लेबाजी क्रम सस्ते में सिमट गए।