भारतीय फुटबॉल: संन्यास से वापस आए अनस, इंटरकॉन्टिनेंटल कप के लिए भारतीय कैंप में लेंगे हिस्सा
भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमाक ने संन्यास ले चुके डिफेंडर अनस इडाथोडिका को संन्यास से वापस बुला लिया है। भारतीय अगले महीने अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बचाने उतरेगी और उसकी तैयारी के लिए लगाए जा रहे कैंप के लिए कोच ने अनस को वापस बुलाया है। मुंबई फुटबॉल अरेना में 25 जून से शुरु होने वाले कैंप के लिए कोच ने कुल 35 खिलाड़ियों को बुलाया है।
AFC एशियन कप से बाहर होने पर अनस ने ले लिया था संन्यास
भारतीय टीम ने इस साल जनवरी में खेली गई AFC एशियन कप की शुरुआत थाईलैंड को 4-1 से पीटकर शानदार तरीके से की थी। हालांकि, अगले दो मैचों में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टीम के आखिरी मुकाबले में चोट के कारण मैच की शुरुआत में ही मैदान छोड़ देने वाले अनस ने भारत के एशियन कप से बाहर हो जाने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।
कोच ने मुझ पर भरोसा दिखाया- अनस
भारतीय टीम के कैंप में बुलाए जाने पर अनस ने कहा कि नए कोच ने उन पर भरोसा जताया है और अब इस भरोसे पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। अनस ने आगे कहा, "नेशनल टीम के लिए खेलते हुए मैंने जो इज्जत और प्यार कमाया है उसी ने मुझे एक बार फिर से खुद को चैलेंज करने की शक्ति दी है।" 32 वर्षीय डिफेंडर फाइनल 23 में चुने जाने के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा है।
डिफेंस की कमी को दूर करने के लिए अनस को बुलाया गया वापस
कुरासाओ के खिलाफ 18 मिनट के अंदर तीन गोल खाने वाली भारतीय टीम के लिए सेंट्रल डिफेंस में राहुल भेके ने गलतियां की थी। अनस और संदेश झिंगन की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है
कई नए खिलाड़ियों को बुलाया तो कुछ पुराने नामों को किया बाहर
नए कोच स्टिमाक ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अच्छा खेल दिखा रहे हर खिलाड़ी को टीम में मौका जरूर देंगे। इसी क्रम में उन्होंने किंग्स कप में 6-7 खिलाड़ियों का नेशनल टीम डेब्यू कराया। ट्रेनिंग कैंप के लिए कोच ने डिफेंडर सार्थक गोलुई, नरेन्दर गहलोत और मिडफील्डर मंदार राव देसाई तथा निखिल पुजारी को भी बुलाया गया है। कोमल थाटल, नारायन दास, बिक्रमजीत सिंह, घनपाल गणेश, रीडेम टलेंग और नंधा कुमार को नहीं बुलाया गया है।