
मतभेद खत्म करने के लिए साथ लाए जा सकते हैं आमिर और कोच- PCB CEO
क्या है खबर?
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था। आमिर ने टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए थे और उनके अंडर खेलने से मना किया था।
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने कहा है कि वह आमिर और कोच लोगों को एक साथ लाकर इस मसले का हल निकालने की कोशिश कर सकते हैं।
हाल ही में खान ने आमिर से मुलाकात की थी।
बयान
आमिर और कोच के बीच मतभेद खत्म करने की करेंगे कोशिश- खान
खान ने कहा कि उन्होंने आमिर को बता दिया है कि उन्होंने जो रास्ता अपनाया है वह सही नहीं था।
उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से आमिर अब भी हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और अब हम उनके और कोच के बीच के मतभेद को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
हालांकि, खान ने यह बात साफ नहीं की है कि आमिर की वापसी कब तक हो सकती है।
संन्यास
टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए आमिर ने कहा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
पिछले साल दिसंबर में आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने आगे कहा था, "मेरा मानना है कि मुझे इस समय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब और ज्यादा अत्याचार सहन नहीं कर सकता हूं। मैंने 2010 से 2015 तक बहुत परेशानी देखी हैं, लेकिन मैं अपनी गलती की सजा भुगत चुका हूं।"
उमर अकमल
अकमल के बारे में भी खान ने की टिप्पणी
स्पॉट-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में बोर्ड को जानकारी नहीं देने के कारण 12 महीनों का बैन झेलने वाले उमर अकमल के बारे में खान ने कहा कि उनसे कोई शिकायत नहीं है।
उन्होंने कहा, "उमर के लिए मैंने दो महीने के रिहैब प्रोग्राम पूरा किया है और वह जल्द ही रिहैब शुरु कर सकते हैं। वह पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं ताकि वह दोबारा क्रिकेट शुरु कर सकें।"
वसीम अकरम
आमिर को टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम में चाहते हैं अकरम
Outlook के मुताबिक वसीम अकरम ने एक टीवी चैनल से कहा था कि उनके हिसाब से आमिर को पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "मैं काफी चौंक गया था क्योंकि आमिर काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और टी-20 क्रिकेट में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।" आमिर पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं और अकरम उस टीम के हेडकोच और डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।