
क्रिकेट से संन्यास ले चुके अंबाती रायडू का यू-टर्न, कहा- सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं
क्या है खबर?
क्रिकेट से संन्यास की घोषणा किए हुए मुश्किल से दो महीने भी नहीं हुए और अंबाती रायडू ने बड़ा यू-टर्न ले लिया है।
33 वर्षीय रायडू ने हाल ही में कहा था कि वह क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और अब उन्होंने इसके लिए बड़ा कदम उठा भी लिया है।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को मेल भेजकर रायडू ने वापसी की इच्छा जताई है और कहा है कि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
ई-मेल
इमोशनल था संन्यास लेने का फैसला
रायडू ने HCA को भेजे गए ई-मेल में लिखा कि संन्यास लेने का उनका फैसला इमोशनल था, लेकिन अभी उनमें काफी क्रिकेट बची है।
उन्होंने आगे कहा, "मैं संन्यास से बाहर आकर क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हूं। चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण का शुक्रिया कि उन्होंने मुश्किल दौर में मेरा साथ दिया।"
रायडू ने बताया कि 10 सितंबर से वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।
HCA
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी की वापसी की पुष्टि
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी रायडू की वापसी की पुष्टि कर दी है और उनका कहना है कि रायडू ने संन्यास से वापसी करने की इच्छा जताई है।
क्रिकेट एसोसिएशन के COA द्वारा भेजे गए ई-मेल के मुताबिक, रायडू ने संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है और 2019-20 सीजन के लिए वह शॉर्ट फॉर्मेट के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
संन्यास
पिछले महीने ही रायडू ने कहा था क्रिकेट को अलविदा
अंबाती रायडू ने विश्व कप 2019 में नहीं चुने जाने से निराश होकर 3 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
रायडू की जगह पहले विजय शंकर को टीम में चुना गया था और शंकर के चोटिल होने के बाद भी रायडू को अनदेखा करके मयंक अंग्रवाल को इंग्लैंड बुला लिया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी से आहत रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
घरेलु क्रिकेट
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से भी ले चुके हैं संन्यास
पिछले साल रायडू ने वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लिया था।
रायडू ने अपने 17 साल लंबे फर्स्ट-क्लास करियर को खत्म कर दिया था जिसमें उन्होंने 97 मैचों में 6,151 रन बनाए थे।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था, "हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय टीम के सदस्य रायडू ने वनडे औऱ टी-20 पर ध्यान लगाने के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।"
करियर
2013 में किया था वनडे डेब्यू
रायडू ने भारत के लिए 2013 में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और डेब्यू मुकाबले में ही नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी।
इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी वनडे खेलने वाले रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 1,694 रन बनाए हैं।
वनडे में तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाने वाले रायडू का करियर औसत 47.06 है।
छह टी-20 मुकाबलों में रायडू ने भारत के लिए 42 रन बनाए हैं।