चैंपियन्स लीग: लास्ट-16 में रियल मैड्रिड के सामने होंगे मेसी, ऐसा है पूरा ड्रॉ
क्या है खबर?
UEFA चैंपियन्स लीग 2021-22 के लास्ट-16 राउंड के लिए ड्रॉ बीते सोमवार को घोषित किया गया। शुरुआती ड्रॉ में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे दूसरी बार जारी करना पड़ा था।
राउंड ऑफ 16 में डिफेंडिंग चैंपियन चेल्सी का मुकाबला फ्रेंच साइड लिली से होगा। दूसरी ओर इस राउंड में लियोनल मेसी की रियल मैड्रिड से भिडंत भी देखने को मिलेगी।
आइए जानते हैं कैसा है पूरा ड्रॉ।
मुकाबले
इस तरह होंगे लास्ट-16 के मुकाबले
लास्ट-16 का सबसे बड़े मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियल मैड्रिड के बीच होने वाला है। मैनचेस्टर यूनाइटेड की भिड़ंत स्पैनिश साइड एटलेटिको मैड्रिड से होगी।
इंटर मिलान का सामना लिवरपूल होगा, लेकिन शुरुआती ड्रॉ में उन्हें अयैक्स के खिलाफ रखा गया था। गौरतलब है कि दोनों बार के ड्रॉ में चेल्सी की विपक्षी लिली ही रही है। मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला स्पोर्टिंग सीपी तो वहीं अयैक्स का सामना बेनेफिका से होगा।
जानकारी
ऐसा है लास्ट-16 का पूरा ड्रॉ
रेड बुल साल्जबर्ग बनाम बायर्न म्यूनिख, स्पोर्टिंग लिस्बन बनाम मैनचेस्टर सिटी, बेनेफिका बनाम अयैक्स, चेल्सी बनाम लिली, एटलेटिको मैड्रिड बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड, विलरियाल बनाम युवेंटस, इंटर मिलान बनाम लिवरपूल, PSG बनाम रियल मैड्रिड।
रद्द होने वाला ड्रॉ
रद्द हुए ड्रॉ में होनी थी मेसी और रोनाल्डो की भिंड़त
शुरुआत में जो ड्रॉ निकाला गया था उसमें यूनाइटेड का सामना PSG से होगा था और फैंस को क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा लियोनल मेसी की भिड़ंत देखने को मिलने वाली थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया।
ऐसा था शुरुआती ड्रॉ: बेनेफिका बनाम रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी बनाम विलरियाल, एटलेटिको मैड्रिड बनाम बायर्न म्यूनिख, FC साल्जबर्ग बनाम लिवरपूल, इंटर मिलान बनाम अयैक्स, स्पोर्टिंग सीपी बनाम युवेंटस, चेल्सी बनाम लिली और PSG बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड।
कारण
क्यों रद्द किया गया शुरुआती ड्रॉ?
तकनीकी खराबी के कारण पहले जारी किए गए ड्रॉ को रद्द घोषित कर दिया। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इसमें उन टीमों के बीच मुकाबला होना था जो कि एक ही ग्रुप में मौजूद हैं। दो ग्रुपों की टीम आपस में भिड़ती हैं और एक ही ग्रुप की टीम आपस में मैच नहीं खेल सकतीं।
इस ड्रॉ में मैनचेस्टर यूनाइटेड को विलरियाल के खिलाफ रखा गया था और ये दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अयैक्स के लिए खेलने वाले फारवर्ड सेबेस्टियन हालर ने इस सीजन सबसे अधिक 10 गोल दागे हैं तो वहीं यूनाइटेड मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडेस ने सबसे अधिक छह असिस्ट किए हैं।