Page Loader
ICC के नए टूर्नामेंट्स के विचार के बीच कोहली ने इस टूर्नामेंट को बताया सबसे बड़ा

ICC के नए टूर्नामेंट्स के विचार के बीच कोहली ने इस टूर्नामेंट को बताया सबसे बड़ा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 19, 2020
02:06 pm

क्या है खबर?

हाल ही में रिपोर्ट्स आई हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दो नए लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट को शुरु कराने पर विचार कर रहा है। ICC के इस विचार के आने के तुरंत बाद ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोहली ने वर्तमान समय में खेले जा रहे ICC टूर्नामेंट्स में से सबसे बड़े टूर्नामेंट का चुनाव किया है। आइए जानते हैं कोहली ने किस टूर्नामेंट को सबसे बड़ा बताया है।

बयान

मेरे लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सबसे बड़ा- कोहली

शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व कोहली ने कहा कि अन्य सभी टूर्नामेंट टेस्ट चैंपियनशिप के बाद आते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए अन्य सभी टूर्नामेंट टेस्ट चैंपियनशिप के बाद आते हैं। संभवतः यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट क्योंकि सभी टीमें लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहती हैं। हम भी फाइनल में जल्दी से जल्दी जगह बनाना और चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं।"

रोमांच

टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट को रोमांचक बनाया है- कोहली

कोहली ने अपने बयान को समझाते हुए बताया कि टेस्ट चैंपियनशिप के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट रोमांचक हुआ है। उन्होंने कहा, "अब टीमें ड्रॉ खेलने की जगह जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी और हमें टेस्ट क्रिकेट में इसकी जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज़ काफी रोमांचक रही। इंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट को आखिरी घंटे में जीता था। हमें ऐसे ही परिणामों की जरूरत है।"

विचार

टी-20 और वनडे चैंपियन्स कप कराना चाहता है ICC

ICC दो नए टूर्नामेंट्स को शुरु कराने पर विचार कर रहा है। टी-20 और वनडे चैंपियन्स कप के रूप में दो नए टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। टी-20 चैंपियन्स कप में 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले कराए जाने का प्लान है। वनडे चैंपियन्स कप को चैंपियन्स ट्रॉफी की तर्ज पर कराने का विचार है जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। 2024 और 2028 में टी-20 तो वहीं 2025 और 2029 में वनडे चैंपियन्स कप कराया जा सकता है।

टेस्ट चैंपियनशिप

पिछले साल ही ICC ने शुरु किया था टेस्ट चैंपियनशिप

ICC ने पिछले साल एशेज सीरीज़ के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत टीमों को तीन होम और तीन अवे टेस्ट सीरीज़ खेलनी होगी। एक सीरीज़ में कुल 120 प्वाइंट्स दांव पर होंगे। अंक तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें 2021 में लॉर्ड्स में चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगी। फिलहाल भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है।