Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024: 5 जनवरी से शुरू होगा अगला सीजन, जानिए इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी
5 जनवरी से शुरू होगा अगला सीजन (तस्वीर: एक्स/@saucricket)

रणजी ट्रॉफी 2024: 5 जनवरी से शुरू होगा अगला सीजन, जानिए इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी

Dec 28, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत 5 जनवरी, 2024 से होगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता लगभग 10 सप्ताह के लंबे समय में खेली जाएगी। अनुभवी अजिंक्य रहाणे 41 बार की विजेता मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। उनके अलावा मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा भी अपनी-अपनी टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे। गत विजेता सौराष्ट्र क्रिकेट टीम अपने खिताब का बचाव करने के इदारे से उतरेगी। आइए आगामी सीजन से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीमें

इस तरह से बांटी गई हैं कुल 32 टीमें 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अंतर्गत खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें एलीट और प्लेट वर्गों में बांटा गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि दो अलग-अलग विजेता होंगे। एलीट ग्रुप-A, एलीट ग्रुप-B, एलीट ग्रुप-C और एलीट ग्रुप-D में 8-8 टीमों को रखा गया है, जबकि 6 टीमों को प्लेट ग्रुप में शामिल किया गया है। लीग चरण में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के विरुद्ध 1-1 मैच खेलेगी।

नॉकऑउट 

नॉकऑउट चरण की जानकारी

एलीट ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें लीग चरण के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। प्लेट ग्रुप की प्रत्येक टीम अन्य 5 टीमों से भिड़ेगी और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी। प्लेट ग्रुप की आखिरी ग्रुप चरण के मैचों के बाद आखिरी 2 टीमें 5वें और छठे स्थान के लिए प्लेऑफ में हिस्सा लेंगी। इसी तरह तीसरे और चौथे स्थान का फैसला भी प्लेऑफ के जरिए होगा। प्लेट ग्रुप का फाइनल मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा।

जानकारी

प्लेट ग्रुप का फाइनल खेलने वाली टीमों को होगा फायदा 

जो टीमें प्लेट ग्रुप के फाइनल में पहुंचने में सफल होंगी, उन्हें 2024-25 सीजन के लिए एलीट ग्रुप में शामिल किया जाएगा। पिछले सीजन के फाइनल में खेलने वाली बिहार क्रिकेट टीम और मणिपुर क्रिकेट टीम को इस बार एलीट ग्रुप में रखा गया है।

अंक

ऐसे मिलेंगे टीमों को अंक 

मैच जीतने वाली टीम को जहां 6 अंक मिलेंगे तो वहीं पारी की जीत या 10 विकेट से जीत पर एक अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। मैच के टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक दिए जाएंगे। पहली पारी की बढ़त के बावजूद अगर मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो बढ़त बनाने वाली टीम को 3 अंक दिए जाएंगे। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

आंकड़े 

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

रहाणे ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 46.97 की औसत से 13,011 रन बनाए हैं। 21 वर्षीय तिलक वर्मा आगामी सीजन में हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे। मुंबई के सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 71.70 की औसत से 3,657 रन बनाए हैं। पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में लगभग 51 की औसत से 19,569 रन बनाए हैं। वह 20,000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं।

जानकारी

10 मार्च को होगा एलीट ग्रुप का फाइनल मैच 

23 फरवरी से एलीट ग्रुप के चारों क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 2 मार्च से दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। आखिर में 10 मार्च को खिताबी मैच खेला जाएगा।