टी-20 विश्व कप के लिए बेयरस्टो की जगह इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की लंबे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। मार्च 2019 में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलने वाले हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्हें विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है।
क्यों इंग्लैंड की टीम से बाहर किए गए थे हेल्स?
अप्रैल 2019 में ड्रग टेस्ट में दूसरी बार फेल होने के बाद एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की सभी टीमों से बाहर कर दिया गया था। इयोन मोर्गन ने मई 2020 में कहा था कि यदि हेल्स दोबारा टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे तो उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि, इसके बावजूद हेल्स को पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के लिए मौका नहीं दिया गया था।
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं हेल्स
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हेल्स की आखिरकार राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हेल्स ने 359 टी-20 मैचों में 10,096 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 में पांच शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए हेल्स ने 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 31.02 की औसत के साथ 1,644 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए अब ऐसी है इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर, मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डाउसन, रिचर्ड ग्लेसन और टायमल मिल्स।
क्यों टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बेयरस्टो?
टी-20 विश्व कप की टीम घोषित होने के कुछ घंटों बाद ही बेयरस्टो चोट के कारण इससे बाहर हो गए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "मैंने अपने पैर के निचले हिस्से को एक भयंकर दुर्घटना में चोटिल कर लिया है और संभवतः मुझे सर्जरी से गुजरना होगा। गोल्फ कोर्स पर फिसलने के बाद मुझे चोट लगी है। ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका खोकर मैं काफी दुखी हूं, लेकिन जो लोग जा रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"