बॉक्सिंग डे टेस्ट: एलेक्स केरी मेलबर्न में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने शानदार शतक लगाया। केरी बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर मेलबर्न में शतक लगाने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले रोड मार्श ने मार्च 1977 में बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर शतक लगाया था। लगभग 50 सालों से दुनिया का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक नहीं लगा सका था।
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बड़ी बढ़त
केरी के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रनों की बढ़त हासिल की है। 111 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केरी के लिए यह पहला टेस्ट शतक है। इस साल की शुरुआत में वह पाकिस्तान के खिलाफ सात रन से शतक बनाने से चूक गए थे। मेहमान टीम द्वारा बनाए गए 189 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की है।