अलीम डार अब नहीं करेंगे अंपायरिंग, ICC के एलिट पैनल से वापस लिया नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल के अंपायर के रुप में अलीम डार का लंबा करियर खत्म हो गया है। उन्होंने पैनल से अपना नाम वापस ले लिया है। वह अब मैदान पर अंपायरिंग करते नहीं दिखेंगे। 54 वर्षीय डार ने अपने 19 साल लंबे अंपारिंग करियर में 4 विश्व कप फाइनल सहित 435 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक और पाकिस्तान के अहसान रजा को पैनल में शामिल किया गया है।
अलीम ने नाम वापस लेने के बाद क्या कहा?
अलीम ने अपने संन्यास के फैसले के बाद कहा, "यह एक लंबी यात्रा रही है और मैंने इसके हर हिस्से का आनंद लिया है। मुझे दुनिया भर में अंपायरिंग करने का सौभाग्य मिला है और मैंने जो कुछ हासिल किया है वह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।" उन्होंने कहा, "मैं ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पैनल में अपने सहयोगियों को सालों से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहूंगा।"
कैसा रहा है अलीम डार का करियर?
अलीम साल 2002 में पहली बार एलीट पैनल से जुड़े थे। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले अंपायर थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 144 और वनडे क्रिकेट में 222 मैच में अंपायरिंग की है। वह 2007 और 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में अंपायर थे। इसके साथ ही 2010 और 2012 के टी-20 विश्व कप में भी वह अंपायर थे। वह 2009 से लगातार तीन बार बेस्ट अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।
इन अंपायरों को मिला है मौका
ICC ने अपने एलीट पैनल में 2 नए अंपायरों को जोड़ा है। जिसके कारण अब अंपायरों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है। इस सूची में एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), अहसान रजा (पाकिस्तान), क्रिस गफाने (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया),रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), रोडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया) और जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) शामिल हैं। दोनों नए अंपायर टी-20 विश्व कप के पैनल का भी हिस्सा थे।
ICC ने डार के लिए क्या कहा?
डार के क्रिकेट में दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "अलीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ICC में योगदान वास्तव में उल्लेखनीय रहा है। इतने लंबे समय तक लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल सभी लोगों के लिए बहुत सम्मान दिया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अलीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि खेल में उनकी भागीदारी आने वाले कई वर्षों तक याद रखी जाएगी।"