रहाणे को मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम, इंग्लैंड में खेलते आएंगे नजर
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद अजिंक्या रहाणे के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रहाणे जल्द ही इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेंगे। हैम्शायर ने घोषणा की है कि उन्होंने रहाणे को साइन किया है और BCCI ने भी खिलाड़ी को इंग्लैंड जाने की छूट दे दी है। हैम्पशायर के लिए रहाणे लगभग तीन महीने तक खेलेंगे, लेकिन सबुकछ वीजा क्लियरेंस पर निर्भर करता है।
मार्करम की जगह रहाणे को किया साइन
हैम्पशायर के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऐडेन मार्करम विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए चुना है। रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद मार्करम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अफ्रीकी टीम से जुड़ जाएंगे। मार्करम को रिप्लेस करने के लिए हैम्पशायर को भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी और उन्होंने रहाणे को उनकी जगह साइन किया है।
रहाणे को अपने साथ जोड़ना शानदार- जाइल्स व्हाइट
हैम्पशायर के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट जाइल्स व्हाइट का कहना है कि दिमुथ करुणारत्ने और मार्करम दोनों के जाने के बाद उन्हें बढ़िया मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा, "रहाणे ने पहले भी हमसे जुड़ने की कोशिश की थी। वह शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें अपने साथ जोड़कर हम काफी उत्सुक हैं। रहाणे को इंग्लैंड में खेलने पर मजा आता है और उनके जैसे खिलाड़ी का ड्रेसिंग रूम में होना शानदार है।"
हैम्पशायर से जुड़ने वाला पहला भारतीय बनने पर खुश हूं- रहाणे
रहाणे ने कहा, "हैम्पशायर से जुड़ने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर मैं काफी खुश हूं। मुझे वहां खेलने की अनुमति देने के लिए BCCI का शुक्रिया। उम्मीद है कि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन कर पाउंगा।"
लगातार काउंटी खेलने जा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
BCCI लगातार अपने खिलाड़ियों को इंग्लिश कंडीशन का अनुभव लेने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने की छूट दे रही है। रहाणे से पहले ईशांत शर्मा ने पिछले सीजन ससेक्स के लिए खेला था और काफी सफल भी रहे थे। मुरली विजय ने भी एसेक्स के लिए खेला था तो वहीं विराट कोहली ने सरे के साथ करार किया था, लेकिन चोट के कारण वह खेल नहीं सके थे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट खिलाना चाहता है BCCI
BCCI काउंटी क्रिकेट खिलाने के लिए कई खिलाड़ियों के नामों पर विचार कर रहा है उनमें चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, हनुमा विहारी, और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। BCCI चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज में भाग लेने से पहले भारत के टेस्ट खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलें। काउंटी के मुकाबले ड्यूक बॉल से खेले जाते हैं। वेस्टइंडीज में भी टेस्ट के मुकाबले ड्यूक बॉल से ही होते हैं।