
दलीप ट्रॉफी: फाइनल में रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को बाहर भगाया, सामने आया चौंकाने वाला कारण
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में एक फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। रहाणे ने अपनी टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेजा था।
उन्होंने जायसवाल द्वारा लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाज को स्लेजिंग किए जाने के कारण यह फैसला लिया है। रहाणे ने पहले जायसवाल को समझाया, लेकिन उनके नहीं मानने पर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
कारण
लगातार स्लेजिंग करने के कारण बाहर भेजे गए जायसवाल
साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा को यशस्वी स्लेज कर रहे थे और इसके लिए रहाणे ने उनसे बातचीत की थी। तेजा ने इस बात की शिकायत भी की थी कि जायसवाल लगातार उन पर फब्तियां कस रहे हैं।
जब जायसवाल से इसको लेकर बात की गई तो वह काफी गुस्से में दिखे और इसके बाद रहाणे ने उन्हें बाहर जाने को कहा। वह सात ओवर तक मैदान के बाहर रहे।
प्रदर्शन
प्लेयर ऑफ द मैच बने जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने मैच की दूसरी पारी में 82.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 323 गेंदों का सामना करते हुए 265 रन बनाए थे। उनके पारी में 30 चौके और चार छक्के शामिल रहे थे।
शानदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। यशस्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट (20 वर्ष, 269 दिन) के फाइनल में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Rahane has asked Jaiswal to leave the field after few discipline issues with the South Zone batter in Duleep Trophy final. (Jaiswal was warned earlier as well)pic.twitter.com/qftypyPyVv
— Indian Domestic Cricket Forum - IDCF (@IndianIdcf) September 25, 2022
आंकड़े
इस सीजन में शीर्ष स्कोरर रहे यशस्वी
यशस्वी दलीप ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 485 रन बनाए। पृथ्वी शॉ दो मैचों में 315 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।
यशस्वी ने अपने सीमित फर्स्ट क्लास करियर में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में शतक जमाए थे। फर्स्ट क्लास में यशस्वी पांच शतक लगा चुके हैं।
चैंपियन
वेस्ट जोन बनी दलीप ट्रॉफी चैंपियन
वेस्ट जोन ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे। जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाते हुए 57 रनों की बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने 585/4 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (265) और सरफराज खान (127) दमदार पारियां खेलीं। वेस्ट जोन ने साउथ जोन को जीत के लिए 529 रनों का लक्ष्य दिया। दबाव के बीच साउथ जोन दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई।