एडेन मार्करम ने करियर के 50वें वनडे में जड़ा अपना पहला शतक, जानिए आंकड़े
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया है। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। उनके बड़े शतक की मदद से मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाए हैं। अपनी पारी के दौरान बटलर ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 199 रन की साझेदारी की। उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मार्करम की शतकीय पारी
जब दक्षिण अफ्रीका ने 32 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था तब मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए। वह शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपने 50 रन का आंकड़ा छूने के लिए 47 गेंदों का सहारा लिया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे मार्करम ने 86 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 126 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 175 रन की पारी खेली।
मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका से छठा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया
मार्करम ने वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से संयुक्त रूप से छठा सर्वोच्च स्कोर बनाया है। उनसे ज्यादा स्कोर गैरी कस्टर्न (188*), फाफ डुप्लेसी (185), डिकॉक (178), जानेमन मलान (177*), एबी डिविलियर्स (176) और हर्षल गिब्स (175) ने बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बड़ा स्कोर
मार्करम की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380/8 का स्कोर बनाया है। मार्करम के अलावा डेविड मिलर ने 61 गेंदों में 91 रन की पारी खेली। मार्करम और मिलर ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 118 गेंदों में 199 रन की साझेदारी की है। नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन, विवियन किंगमा और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिए। शारिज अहमद और आर्यन दत्त ने 1-1 विकेट चटकाया।
कैसा रहा है मार्करम का वनडे करियर
मार्करम ने 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 50 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 32.50 की औसत और 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1,300 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने रनों के मामले में अपने देश के ही पीटर कर्स्टन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 40 वनडे मैचों में 1,293 रन बनाए थे।
दूसरे वनडे में मार्करम ने लगाया था अर्धशतक
मौजूदा सीरीज के दूसरे वनडे में मार्करम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। बेनोनी में खेले गए उस वनडे मैच को प्रोटियाज टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।