दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडेन मार्करम ने खेली 93 रन की पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज एडेन मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें वनडे मैच में 93 रन की पारी खेली। वह अपने वनडे करियर के तीसरे शतक से चूक गए। उनकी पारी की मदद से प्रोटियाज टीम ने 315/9 का स्कोर बनाया।
इस बीच उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मार्करम की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जब 37 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे, तब मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने क्रीज पर आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए। पारी के 17वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाते हुए उन्होंने बड़ी पारी के संकेत दिए।
उन्होंने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 87 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए।
वनडे करियर
मार्करम के वनडे करियर पर एक नजर
मार्करम ने 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 55 मैच खेल लिए हैं, जिसमें लगभग 35 की औसत और 95 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1,650 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।
वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से 50 ओवर प्रारूप में फिलहाल 21वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
2023
इस साल शानदार फॉर्म में हैं मार्करम
मार्कराम के लिए यह साल अब तक शानदार बीता है। वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस साल अब तक 11 मैचों में 64.11 की शानदार औसत और 119.70 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं।
प्रोटियाज बल्लेबाजों में केवल तेम्बा बावुमा (637) ने ही इस साल उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। मार्करम के दोनों शतक इसी साल आए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरी बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 300 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। बता दें की प्रोटियाज टीम ने सीरीज के तीसरे और चौथे वनडे में क्रमशः 338/6 और 416/5 के स्कोर किए थे।