रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद इन क्रिकटरों की वापसी पर लटकी तलवार
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद भारत को जीत के साथ-साथ एक बहुत बड़ी समस्या का भी हल मिल गया।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से सलामी जोड़ी का प्रदर्शन भारतीय टीम प्रबंधन के सिर का दर्द बना हुआ था, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी जोड़ी की तस्वीर साफ हो गई है।
हालांकि, रोहित के शानदार प्रदर्शन से कुछ खिलाड़ियों की वापसी पर तलवार भी लटक गई है।
#1
भारतीय टीम के 'गब्बर' शिखर धवन
2013 में अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले शिखर धवन सितंबर, 2018 के बाद से टीम का हिस्सा नहीं है।
भारत के लिए 58 पारियों में ओपनिंग कर चुके धवन के नाम 40.61 की औसत से 2,315 रन हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक हैं।
2017 में तो धवन ने 68.75 की शानदार औसत से रन बनाए थे, लेकिन 2018 में जैसे ही उनका औसत 27.36 का हुआ, टीम से उनका पत्ता ही कट गया।
#2
स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल
केएल राहुल भी भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हैं, जिनके नाम डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
बतौर ओपनर 36.83 की औसत से 1,915 रन बनाने वाले राहुल दक्षिणा अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले तक नियमित रूप से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे।
राहुल ने 2016 में लगभग 60 और 2017 में लगभग 49 की औसत से रन बनाए थे। लेकिन 2018 में उनका औसत 22.29 और 2019 में सिर्फ 22.00 का रहा।
#3
अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय
2008 में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने वाले मुरली विजय अपने करियर में कई बार टीम में इन-आउट हुए हैं।
हालांकि, विजय जब भी भारतीय टीम से बाहर हुए हैं, तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है और फिर टीम में वापसी की है। लेकिन इस बार कहानी कुछ और है।
विजय ने पिछले साल भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। बतौर ओपनर विजय के नाम 39.19 की औसत से 3,880 रन हैं।
#4
सचिन तेंदुलकर की 'कार्बन कॉपी' पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ के नाम भी डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में 118.50 की औसत से 237 रन बनाने वाले शॉ के लिए सबकुछ अच्छा जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले ही वह चोटिल हो गए।
रोहित के शानदार प्रदर्शन के बाद शॉ की वापसी भी मुश्किल लग रही है। फिलहाल वह प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण नवंबर तक बैन हैं।