LOADING...
नवंबर में भारत आएगी वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान के साथ खेलेगी टी-20, वनडे और टेस्ट मुकाबला

नवंबर में भारत आएगी वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान के साथ खेलेगी टी-20, वनडे और टेस्ट मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Jul 08, 2019
01:39 pm

क्या है खबर?

विश्व कप 2019 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने भविष्य की तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस साल के अंत में नवंबर में अफगानिस्तान भारत में वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी। विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज भी खेलनी है।

बयान

नवंबर में वेस्टइंडीज को होस्ट करेगी अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि नवंबर में अफगानिस्तान भारत में वेस्टइंडीज को होस्ट करेगी। क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत नवंबर में अफगानिस्ता भारत में वेस्टइडंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और जिम्बाब्वे तथा बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।"

कार्यक्रम

टी-20, वनडे के अलावा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा

नवंबर में वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के साथ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज के साथ होगी। इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी। सीरीज के अंत में एक टेस्ट मुकाबला भी खेला जाएगा। ये मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे क्योंकि अफगानिस्तान अपने होम मैच भारत में ही खेलती है। हालांकि, मुकाबले किस मैदान पर खेले जाएंगे इसका निर्णय अभी नहीं हो सका है।

शेड्यूल

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20- 5 नवंबर। दूसरा टी-20- 7 नवंबर। तीसरा टी-20- 9 नवंबर। पहला वनडे- 13 नवंबर। दूसरा वनडे- 16 नवंबर। तीसरा वनडे- 18 नवंबर। एकमात्र टेस्ट: 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक।

टेस्ट

पिछले ही साल अफगानिस्तान ने किया था टेस्ट डेब्यू

पिछले साल 14 जून को अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, अफगानिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू अच्छा नहीं रहा था और उन्हें दूसरे ही दिन पारी और 262 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस साल 15 मार्च को अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत

अगस्त में वेस्टइंडीज जाएगी भारतीय टीम

विश्व कप के बाद भारतीय टीम अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जहां उन्हें 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का पूरा कार्यक्रम: पहला टी-20- 3 अगस्त। दूसरा टी-20- 4 अगस्त। तीसरा टी-20- 6 अगस्त। पहला वनडे- 8 अगस्त। दूसरा वनडे- 11 अगस्त। तीसरा वनडे- 14 अगस्त। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।