अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जून में करेगी बांग्लादेश का दौरा, BCB ने जारी किया शेड्यूल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, दोनों देशों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 14 जून से टेस्ट की शुरुआत होगी और आखिरी टी-20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा। बांग्लादेश से पहले अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।
अफगानिस्तान टीम के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
14 से 18 जून तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 5 से 11 जुलाई तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 14 और 16 जुलाई को 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे। 14-18 जूनः पहला और एकमात्र टेस्ट मैच, ढाका 5 जुलाई: पहला वनडे, चटगांव 8 जुलाई: दूसरा वनडे, चटगांव 11 जुलाई: तीसरा वनडे, चटगांव 14 जुलाई: पहला टी-20, सिलहट 16 जुलाई: दूसरा टी-20, सिलहट