LOADING...
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने रचाई शादी, नबी समेत ये खिलाड़ी हुए जश्न में शामिल
राशिद खान और उनके 3 भाइयों ने एक ही समारोह में रचाई शादी (तस्वीर: एक्स/@MohammadNabi007)

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने रचाई शादी, नबी समेत ये खिलाड़ी हुए जश्न में शामिल

Oct 04, 2024
02:58 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान गुरुवार (3 अक्तूबर) को शादी के बंधन में बंध गए। राशिद और उनके 3 भाइयों ने राजधानी काबुल की होटल में आयोजित एक समारोह में पश्तून रीति-रिवाजों से शादी की। इस जश्न मे अफगानिस्तान टीम के कई क्रिकेटर भी शामिल हुए। इनमें मोहम्मद नबी के अलावा, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल रहे। उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें होटल का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फोटो

Advertisement

बधाई

राशिद को सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां

राशिद के टीम साथी मोहम्मद नबी ने इस मौके पर एक्स पर लिखा, 'दुनिया के इकलौते किंग खान, राशिद खान को शादी करने के लिए बधाई! आपको जीवन भर प्यार, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।' इसी तरह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने लिखा, 'ऐतिहासिक रात, काबुल हमारे कप्तान रशीद खान के विवाह समारोह की मेजबानी कर रहा है। राशिद और उनके 3 भाईयों की एक ही दिन शादी हुई। उन्हें और उनके भाइयों को सुखी जीवन की शुभकामनाएं!'

Advertisement

करियर

कैसा रहा है राशिद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?

26 वर्षीय राशिद के नाम 5 टेस्ट में 134 विकेट दर्ज हैं। इसी तरह 105 वनडे मैचों में 190 विकेट और 93 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 152 विकेट दर्ज हैं। वह वनडे में 1,322 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में में 128.13 के स्ट्राइक रेट से 460 रन भी बना चुके हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज भी रह चुके हैं।

Advertisement