अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड BCCI के संपर्क में, घरेलू मैच भारत में आयोजित कराने की मंशा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) अगले साल के अपने टूर्नामेंट भारत में कराना चाहता है। इसके लिए ACB भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संपर्क में है। ACB पहले भी लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और देहरादून में अपने टूर्नामेंट आयोजित करा चुका है। 2023 में ACB ने अपनी मेजबानी वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले थे। पिछले साल के अंत में ACB ने UAE में घरेलू सीरीज कराने के लिए 5 साल का करार किया था।
भारत सरकार से हो रही बातचीत
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ACB ने अब UAE में घरेलू मैच नहीं कराने का मन बनाया है। सुरक्षा कारणों से ACB अपनी घरेलू सीरीज भी अन्य देशों में आयोजित करता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मान्यता मिलने के बाद ACB ने कई सालों तक भारत में अपना बेस बनाया। ACB सूत्रों के मुताबिक, हमारे क्रिकेट संघ ने भारत सरकार के जरिए बातचीत को आगे बढ़ाया है। यह उच्च स्तरीय बातचीत आखिरी स्तर पर है।
लखनऊ में खेलना चाहता मैच
बता दें कि ACB अपने मैच लखनऊ में खेलना चाहता है। बोर्ड की मानें तो अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम काफी अच्छा है और वहां मैच कराने की लागत भी काफी कम आती है। अफगानिस्तान टीम अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को, दूसरा 14 जनवरी और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।