
अफगानिस्तान की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हशमतुल्ला शहीदी
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्ला शहीदी ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया।
अबुधाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया और ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए।
उनके दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
आइए उनकी पारी में एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
हशमतुल्ला ने रचा इतिहास
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब अफगानिस्तान ने 56 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए थे, तब हशमतुल्ला क्रीज पर आए।
दूसरे दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज हशमतुल्ला ने 443 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने कप्तान असगर अफगान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 307 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
बल्लेबाजी
अफगानिस्तान ने 554 के स्कोर बनाकर पारी घोषित की
हशमतुल्ला के अलावा कप्तान असगर अफगान ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 257 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 164 रनों की पारी खेली।
इनके अलावा सलामी बल्लेबाज इमरान जादरान (72) और मध्यक्रम में नासिर जमाल (55*) ने भी अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दूसरे दिन अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट खोकर 554 के बड़े स्कोर पर घोषित कर दी।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने किया ट्वीट
First Afghanistan player to score a Test double ton!
— ICC (@ICC) March 11, 2021
Take a bow, @Hashmat_50 🔥#AFGvZIM pic.twitter.com/rJeKIYmmXS